इस कहानी के माध्यम से कि कैसे परमेश्वर ने 135,000 शत्रुओं को हराने के लिए गिदोन के 300 योद्धाओं का उपयोग किया और कैसे यहोशू ने यरीहो के चारों ओर घूमकर और जयजयकार करते हुए विजय प्राप्त की, हम देख सकते हैं कि जहां कहीं भी परमेश्वर के वचन की आज्ञाकारिता होती है, वहां चमत्कार होते हैं।
पिता और पुत्र के युग के बाद, पवित्र आत्मा के इस युग में, जो लोग मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर के वचन “सभी देशों में सुसमाचार का प्रचार करें। प्रेम में एक हो जाओ,” का पालन करते हैं, एक आज्ञाकारी मन के साथ, चमत्कार देखेंगे।
पर तू अपनी कठोरता और हठीले मन के कारण उसके क्रोध के दिन के लिये, जिसमें परमेश्वर का सच्चा न्याय प्रगट होगा, अपने लिये क्रोध कमा रहा है। वह हर एक को उसके कामों के अनुसार बदला देगा : रोमियों 2:5–6
और उसने उनसे कहा, “तुम सारे जगत में जाकर सारी सृष्टि के लोगों को सुसमाचार प्रचार करो। जो विश्वास करे और बपतिस्मा ले उसी का उद्धार होगा, परन्तु जो विश्वास न करेगा वह दोषी ठहराया जाएगा; मरकुस 16:15–16
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति