जंगली बीज के दृष्टांत के माध्यम से, यीशु ने शैतान के कार्य और आशीष पाने के रहस्य के बारे में सिखाया
परमेश्वर ने मानवता की आशीष के लिए अपनी व्यवस्थाओं और आज्ञाओं को स्थापित किया।
हालांकि, शैतान ने मानव जाति को आशीषें प्राप्त करने और स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने से रोकने के लिए जंगली बीज बोए, जिनमें से सबसे उल्लेखनीय रविवार की आराधना है – जो की मनुष्य की आज्ञा और कुकर्म है।
परमेश्वर स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने वालों को उन लोगों से अलग करते हैं जो प्रवेश नहीं करेंगे।
उनकी आज्ञाओं के माध्यम से
रविवार की आराधना, जैसा कि आज कई चर्च करते हैं, परमेश्वर की आज्ञा नहीं है।
परमेश्वर ने हमें दस आज्ञाओं में से चौथी आज्ञा के रूप में “तू विश्रामदिन को पवित्र मानने के लिये स्मरण रखना” की आज्ञा दी, और यीशु ने मानव जाति के लिए एक उदाहरण स्थापित करने के लिए सब्त के दिन को अपनी प्रथा के रूप में रखा।
इसलिए, दुनिया भर में चर्च ऑफ गॉड के सदस्य शनिवार, सब्त के दिन अवश्य पवित्र आराधना करते हैं।
निर्गमन 20:8
“तू विश्रामदिन को पवित्र मानने के लिये स्मरण रखना।”
मत्ती 7:21
“जो मुझ से, ‘हे प्रभु! हे प्रभु!’ कहता है, उनमें से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश न करेगा, परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है।”
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति